जूनियर ब्लॉगर एसोसिएशन की प्रथम बैठक इलाहाबाद मे कुछ समय पश्चात आयोजित हो रही है, इस बैठक मे हिन्दी ब्लाग जगत के प्रतिष्ठित चिट्ठाकारों के बधाई व आशीर्वचन जूनियर ब्लॉगर एसोसिएशन को प्राप्त हुये हैं। हमारी अवधारणा है कि बिना बड़ो के आशीर्वाद के किसी कार्य की सफलता की सम्भावना करना बेमानी है। आज युवा शक्ति को कितना भी महत्व दिया जाये किन्तु हमें आज भी लगता है कि बड़ो की बातों अनुकरण प्रासंगिक है। इसी उपक्रम मे हमें विभिन्न चिट्ठाकारों से आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है जिन्हे हम यहाँ रख रहे है, जो हमें सदा मार्गदर्शित करता रहेगा तथा संबल प्रदान करता रहेगा।
ज्ञानदत्त पाण्डेय जी - मेरी हार्दिक शुभकामनाऍं आपके साथ है। (असवस्थ होने के कारण ज्यादा बात नही हो सकी, जूनियर ब्लॉगर एसोसिएशन उनकी शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता है)
अनूप शुक्ल जी - जूनियर ब्लॉगर एसोसिएशन सार्थक दिशा मे कार्य करे ऐसी हम कामना करते हैं, और हम सभी का इसमें पूरा सहयोग रहेगा। (हंसते हुये ) खाओ पियों मस्त रहो, मजे से लिखते रहो। न कोइ जूनियर है न कोई सीनियर है, आप सभी को बहुत बहुत बधाई।
संगीता पुरी जी - आप सभी को बहुत बहुत बधाई, यह संगठन जरूर हिन्दी चिट्ठकारी में मील का पत्थर साबित होगा, हमारे आशीर्वाद सदा आपके साथ है।
अरविन्द मिश्रा जी - आशीर्वाद तो है कि बन्धु क्योकि नये लड़को में मै तो अपना ही अतीत देखता हूँ उम्मीद है कि आप सभी बेहतर कार्य करके मेरे विश्वास को कायम रखेंगे।
अजय झा जी - बहुत बहुत शुभ कामनाऍं, कार्यक्रम सफल रहे और आप लोग इसे लेकर आगे बढ़े।
बी एस पाबला जी - शुभकामना के अलावां और दे भी क्या सकता हूँ, मीटिंग मे हूँ, बाद मे कॉल करता हूँ।
खुशदीप सहगल जी - मेरी पूरी-पूरी शुभकामनाऍं आपके साथ है, हम युवाओं के साथ है।
राजीव तनेजा जी - एकता बनाएं रखे .......... दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें, कामना करता हूँ।
महफ़ूज अली जी - संगठन को एक संगठन की तरह काम करना चाहिये, एकता के साथ बिना किसी का दिल दुखाऍं काम किया जाना चाहिये, हम दिल से आपके साथ है।
गिरीश बिल्लोरे जी - (सर्व प्रथम अफ़सोस जाहिर करते हुये कहा कि मेरी कार्यक्रम मे शामिल होने की बहुत दिली इच्छा है किन्तु मै अपरिहार्य सरकारी कार्य कें कारण कार्यक्रम में शामिल नही हो पा रहा हूँ) मेरी बहुत बहुत शुभकामनाऍं आपके साथ है, सारे ब्लागर आपसी सहमति से काम करें, यह संगठन आपने बहुत अच्छा कार्य किया है, जिसकी आज हिन्दी चिट्ठाकारी को जरूरत है।
कुमारेन्द्र सिंह सेंगर जी - सकारात्मक सोच रखिये, और संगठन मे परिवर्तन सम्भव होना चाहिये, (आनोखे अंदाज में)
लीक लीक गाड़ी चलै, लीकही चलैं कपूत।
लीक छोड़ तीनही चलै, शायर सिंह सपूत।।
सुरेश चिपलूकर जी - शुभकामनाऍं हमेशा ही है हमारी आपके साथ, हम चाहते है कि युवा ब्लागर सकारात्मक कार्य करें क्योकि आने वाले समय में ब्लागिंग से क्रान्ति लायी जा सकती है।
शिव कुमार मिश्र जी - जूनियर ब्लॉगर एसोसिएशन बनाना और ब्लागिंग के लिये काम करना प्राथमिक है, हम लोग अब उम्र के ऐसे पड़ाव पर है कि युवाओं के बराबर कार्य नही कर सकते नये विचार आप लोगो के साथ ही आयेगे और इसे हम सभी को स्वीकार करना होगा। आप लोग जो भी कार्य कर रहे है, वह सराहनीय है।
पंकज सुबीर जी - मेरी शुभकामनाऍं आपके साथ है, आप लोग जो भी कर रहे है बढि़या है।
अविनाश वाचस्पति जी - डायल किया गया नम्बर अभी बंद है।
अनिल पुदसकर जी - नेटवर्क व्यस्त होने के कारण बात नही हो सकी।
जूनियर ब्लॉगर एसोसिएशन आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता है, इसी के साथ अगले कुछ क्षणों मे आपकी बैठक शुरू हो रही है, जिसकी रिपोर्ट आगमी घंटो मे प्रकाशित की जायेगी।
sabhi bado kaa aashirwaad to chahiye hi
जवाब देंहटाएंbahut achchhi sikh hai
लीक लीक गाड़ी चलै, लीकही चलैं कपूत।
लीक छोड़ तीनही चलै, शायर सिंह सपूत।।
sabhi ko saadar pranaam !
अविनाश वाचस्पति - डायल किया गया नम्बर अभी बंद है।
जवाब देंहटाएंअनिल पुदसकर जी - नेटवर्क व्यस्त होने के कारण बात नही हो सकी।
I like these two.... :)
Best Wishes!!
my comments is missing
जवाब देंहटाएंशुभास्ते पन्थान: सन्तु
जवाब देंहटाएंअरे भाई हमने क्या बिगाड़ा है... हमारी भी शुभकामनाएं ले लो यार...
जवाब देंहटाएंखुश रहो.. आबाद रहो... जहां भी रहो जिन्दाबाद रहो।
सदैव सत्य और सत्य के लिये संघर्ष के साथ हूं
जवाब देंहटाएंभाई सोनी जी की शुभ कामनाएं भी साथ हैं तो वाह भई वाह
शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंमेरी भी शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआप सभी को बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएं-
-
-
जूनियर ब्लॉगर एसोसिएशन जिन्दाबाद
सैग्नलिक समस्या से ग्रस्त मोबाइल हैं। खैर ... जेबीए को संपूर्ण सिग्नल मिलते रहें, यही आशीर्वाद है। रात में महाशक्ति जी से लघुशक्ति (स्वयं) की बात हो गई थी। एक दो नेक राय दी गई हैं, यदि भाएं तो अपनाएं, न भाएं तो भुलाएं। शुभ वर्तमान।
जवाब देंहटाएंवधाई हो. ढेर सारी शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंकार्यक्रम की सफलता और उत्तरोत्तर ऊँचाई पाने की हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
वधाई हो. ढेर सारी शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंमुझे तो पता ही नही चला इस पोस्ट का बधाई हो और आशीर्वाद भी
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंफिर एक बार बधाई...........गुटबाजी के लिए नहीं विकास के लिए एसोसिएशन का उपयोग हो तो दीर्घजीवी होगी....
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं......
-----------------------
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
आप लोगों को हार्दिक शुभकामनायें ! युवा लोग जब भी कोई कार्य करते हैं उसमें अधिक जोश और नयापन अवश्य होता है और यहाँ तो सभी प्रतिष्ठित लेखनी के धनी लोग एकत्र हुए हैं , हाँ इतना निवेदन है कि जो भी फैसलें लें समाज हित और संगठन की प्रतिष्ठा को ध्यान में रहते, हुए करें !
जवाब देंहटाएंआपके संगठन से कुछ नयापन मिलेगा , इस कामना के साथ !
शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंमेरी भी शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंजूनियर ब्लॉगर एशोसियेशन ने यह ऐतिहासिक कार्य किया है. युवाओं के जोश और नए विचार हिंदी ब्लागिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे, यही आशा है.
जवाब देंहटाएंआप सब लोग बधाई के पात्र हैं. बधाई स्वीकार करें.